Bageshwar News: बालिका भविष्य की नींव—हेमा बिष्ट, बतौर मुख्य अतिथि बोली ब्लाक प्रमुख
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
ब्लॉक प्रमुख हेमा बिष्ट ने कहा कि बालिका भविष्य की नींव है। इन्हें बचाने के लिए सामूहिक जागरूकता बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा एक बेटी एक परिवार का निर्माण करती है।
ब्लाक प्रमुख महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग बागेश्वर द्वारा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पुरड़ा में आयोजित जागरूकता अभियान में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहीं थी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बेटी बचाने को हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है, क्योंकि पुरुष प्रधान समाज में महिलाओं पर अनेक अत्याचार के खबरे आये दिन आते रहती है। लेकिन महिलाओं की सुरक्षा हमारी सामूहिक जिम्मेदारी होनी चाहिए।
इस दौरान विभागीय अधिकारियों ने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत बालिकाओं को नेम प्लेट भी वितरित किए गए तथा गांव के पात्र व्यक्तियों को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट भी प्रदान की गई। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री राजेंद्र प्रसाद बिष्ट, ग्राम प्रधान कविता गोस्वामी, क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपा थायत, प्रधानाचार्य सोनिया गौरव, एडवोकेट अंजू पांडेय, सुरेंद्र कुमार, तथा समस्त विभागीय कर्मी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन ममता पांडेय ने किया।