अल्मोड़ा : पेंशनर्स के आंदोलन को दी जायेगी नई धार, 13 को भिकियासैंण रवानगी
- गोल्डन कार्ड के मुद्दे के पर अब आर—पार
- भिकियासैंण आंदोलन को समर्थन देने की घोषणा
- अल्मोड़ा में भी शुरू होगा धरना
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर आर्गनाईजेशन ने गोल्डन कार्ड के मुद्दे को लेकर भिकियासैंण में रामगंगा शाखा द्वारा चल रहे धरने को समर्थन देने का निर्णय लिया है। तय हुआ कि 13 सितंबर को संगठन के पदाधिकारी भिकियासैंण जायेंगे व अल्मोड़ा में भी धरने की शुरूआत कर दी जायेगी।
संगठन की नगर पालिका सभागार में हुई बैठक में गोल्डन कार्ड के नाम पर की जा रही कटौती का विरोध किया गया। रामगंगा शाखा, भिकियासैंण द्वारा किये जा रहे धरने को पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि अल्मोड़ा से पेंशनर्स धरने में सम्मलित होने हेतु 13 सितंबर को भिकियासैंण जायेंगे तथा अल्मोड़ा में कर्मिक धरना प्रारम्भ कर दिया जायेगा।
बैठक में भगीरथ पाण्डेय, लक्ष्मण सिह ऐठानी, आन्नद बल्लभ लोहनी, एमपी कोठारी, चन्द्र मणी भट्ट, एमसी काण्डपाल, डॉ. जेसी दुर्गापाल, सुनयना मेहरा, आनन्दी वर्मा, गणेश कोठारी, बसन्त बल्लभ पंत, पुष्पा कैड़ा, रमेश चन्द्र जोशी, पूरन लाल शाह, श्रीमत शान्ति पाण्डेय, भगीरथ पाण्डेय, रमेश पाण्डेय, गोबिन्द लाल वर्मा, आनन्दी वर्मा, नवीन लाल साह, राजेन्द्र सिंह, मथुरा दत्त मिश्रा सहित अनेक पेंशनर्स उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता गोकुल सिंह रावत व संचालन हेम चन्द्र जोशी ने किया।