HomeUttarakhandBageshwarबागेश्वर न्यूज़ : 68वे दिन भी जारी रहा जिला पंचायत सदस्यों का...

बागेश्वर न्यूज़ : 68वे दिन भी जारी रहा जिला पंचायत सदस्यों का आंदोलन

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर

Ad Ad

बागेश्वर। जिला पंचायत सदस्यों का वित्तीय अनियमितताओं एवं विकास योजना को मिली धनराशि का समान वितरण सहित अन्य मांगों को लेकर चलाया जा रहा आंदोलन 68वे दिन भी जारी रहा। आंदोलनकारियों ने मांगों के समाधान नहीं होने तक आंदोलन जारी रखने का निर्णय लिया है।

जिला पंचायत उपाध्यक्ष नवीन परिहार के नेतृत्व में 9 जिला पंचायत सदस्यों का आंदोलन 68वे दिन भी जारी रहा। आंदोलनकारियों ने कहा कि उनके आंदोलन को आज दो महीने से ज्यादा समय हो गया है। लेकिन शासन प्रशासन उनके आंदोलन की लगातार उपेक्षा कर रहा है।

बागेश्वर : 68वे दिन भी जारी रहा जिला पंचायत सदस्यों का आंदोलन, बोल- नहीं सुन रहा प्रशासन

जिला पंचायत उपाध्यक्ष नवीन परिहार ने कहा कि उन्होंने जिला प्रशासन सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को अपनी समस्याओं का लिखित रूप में ज्ञापन व जिला पंचायत में की गई मनमानी की शिकायत कई बार दे दी। लेकिन प्रशासन उनकी जायज मांगों पर भी ध्यान नहीं दे रहा है। News WhatsApp Group Join Click Now

उन्होंने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा सदस्यों को विश्वास में किये बैगेर कार्य कर रही है। जिसका सदस्यों द्वारा विरोध किया गया। लेकिन उनके विरोध को दरकिनार किया जा रहा है। जबकि पंचायत एक्ट में साफ लिखा है कि बिना सदस्यों की सहमति से कोई कार्य नहीं किया जा सकता है। परंतु यहां सभी कार्य बिना सहमति के और मनमाने तरीके से किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि वह किसी भी कीमत में अनियमितता सहन नहीं की जाएगी।

बागेश्वर : सेना में जाने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी, युवा कल्याणा विभाग देगा प्रशिक्षण

इस अवसर पर इंदिरा परिहार, रूपा कोरंगा, गोपा धपोला, रेखा आर्या, पूजा आर्या, वंदना ऐठानी, सुरेंद्र खेतवाल आदि मौजूद थे। इधर प्रभारी अपर मुख्य अधिकारी बसंत मेहता आन्दोलनरत सदस्यों से लगातार वार्ता कर रहे है। उन्हें उम्मीद है कि बैठक से पहले आन्दोलनरत सदस्यों से वह समझौता करवाकर आंदोलन समाप्त देंगे।

बागेश्वर : कार्य बहिष्कार पर रहे पालिका कर्मी, 20 सितम्बर से बेमियादी हड़ताल

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments