अल्मोड़ाः एसोसिएशन की दो टूक चेतावनी, दीपक की गिरफ्तारी नहीं करेंगे सहन

अल्मोड़ा। उत्तराखंड जनरल ओबीसी इम्प्लाईज एसोसिएशन अल्मोड़ा ने दो टूक शब्दों में चेतावनी दी है कि यदि एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक जोशी की गिरफ्तारी…

खबरदार! अगर पालतू गौवंशीय पशु आवारा छोड़े, तो चालानी कार्यवाही तय

अल्मोड़ा। उत्तराखंड जनरल ओबीसी इम्प्लाईज एसोसिएशन अल्मोड़ा ने दो टूक शब्दों में चेतावनी दी है कि यदि एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक जोशी की गिरफ्तारी हुई, तो संगठन इस गिरफ्तारी को बर्दाश्त नहीं कर सकेगा। संगठन के जिला महासचिव दिगम्बर फुलोरिया ने यह चेतावनी देते हुए कहा है कि फर्जी मुकदमे पर संभावित इस गिरफ्तारी के खिलाफ जबर्दस्त आंदोलन शुरू किया जाएगा, जिसकी पूर्ण जवाबदेही शासन-प्रशासन की होगी।
एसोसिएशन के जिला महासचिव विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि गत मार्च माह में पदोन्नति में आरक्षण समाप्त करने समेत अन्य संबंधित मांगों को लेकर पूरे उत्तराखंड में कार्मिकों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की। इस आन्दोलन के दौरान उत्तराखंड जनरल ओबीसी इम्प्लाईज एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक जोशी ने सामान्य वर्ग के समाज के हक हकूक की लड़ाई को ईमानदारी से लड़ा। इसी कारण द्वेष भावना से ग्रसित होकर दीपक जोशी के खिलाफ बिना अपराध के एससीएसटी एक्ट के तहत एफआईआर कर मुकदमे दर्ज किये गये। उन्होंने आरोप लगाया कि यह झूठे मुकदमे अनुसूचित जाति जनजाति संगठन की कपट मानसिकता को उजागर करते हैं। श्री फुलोरिया ने कहा कि उत्तराखंड जनरल ओबीसी इम्प्लाईज एसोसिएशन के पुनः आन्दोलन की सुगबुगाहट से परेशान होकर अब लगातार शासन-प्रशासन पर दीपक जोशी की गिरफ्तारी के लिए दबाव बनाया जा रहा है। यदि ऐसा हुआ, तो इस गिरफ्तारी को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और गिरफ्तारी के खिलाफ उत्तराखंड से आंदोलन शुरू कर उसे देशव्यापी बनाया जाएगा। श्री फुलोरिया ने यह बात भी साफ कही कि एससीएसटी वर्ग के विधायक, सांसद, मंत्री अपने अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं, मगर यह अफसोसजनक है कि सवर्ण वर्ग के विधायक, सांसद व मंत्री अपने वर्ग के आंदोलन को कोई समर्थन नहीं दे रहे, जबकि उन्हें सैकड़ों ज्ञापन दिये जा चुके हैं। वे अपने वर्ग के लोगों का सिर्फ वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करते आए हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *