सीएनई रिपोर्टर गरुड़ (बागेश्वर)
तहसील के लोहारी-अमोली मोटरमार्ग के किमी एक में डामरीकरण का शुभारंभ विधायक चंदन राम दास ने किया। उन्होंने कहा कि गरुड़ के गांव-गांव में उन्होंने सड़कों का जाल बिछा दिया है।
डामरीकरण स्थल पर पूजा अर्चना करने व पौराणिक मान्यता के अनुसार गोला फोड़ने के बाद ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि विधायक चंदन राम दास ने कहा कि जिला योजना से डामरीकरण का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। डामरीकरण हो जाने से अब ग्रामीणों को सड़क सुविधा का पूरा लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि गरुड़ के गांवों में अधूरे मोटरमार्गों को शीघ्र पूरा कर उनमें डामरीकरण किया जाएगा।
विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट ने कहा कि भाजपा ही विकास के पहिए को आगे ले जा सकती है। उन्होंने कहा कि आज गांव-गांव सड़क सुविधा से जुड़ गया है।यह भाजपा सरकार की ही देन है। उन्होंने कहा कि गरुड़ क्षेत्र का विकास भाजपा ही कर सकती है। इस दौरान ब्लाक प्रमुख हेमा बिष्ट, बीसूका उपाध्यक्ष देवकीनंदन जोशी, सांसद प्रतिनिधि घनश्याम जोशी, भाजपा एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष एडवोकेट जेसी आर्या, मंडल अध्यक्ष हरीश रावत, जिपंस जनार्दन लोहुमी, मंगल राणा, डीके जोशी, रमेश पांडे, दिनेश राम, दीप चंद्र, गंगा राम, गणेश जोशी, नन्दन मेहरा समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।