— 1.91 लाख रुपये की स्मैक बरामद, इलेक्ट्रानिक तराजू भी मिला
— हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ अल्मोड़ा में पहले से दर्ज हैं नौ अभियोग
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां पुलिस व एसओजी की साझा टीम ने 1.91 लाख रुपये के स्मैक के साथ दो युवकों को दबोच लिया। ये दोनों आरोपी अल्मोड़ा के निवासी हैं। जो हल्द्वानी से स्मैक खरीदकर अल्मोड़ा में युवाओं को बेचने के लिए ला रहे थे। खास बात ये है कि इनमें से एक हिस्ट्रीशीटर है, जिसके खिलाफ पूर्व में कई अभियोग पंजीकृत हैं।
हुआ यूं कि गत दिवस दो युवक पल्सर संख्या 200Ns में हल्द्वानी की ओर से अल्मोड़ा की तरफ आ रहे थे। इसी बीच कब्रिस्तान गेट करबला अल्मोड़ा के समीप स्थित विवेकानंद पार्क के पास एसओजी एवं कोतवाली अल्मोड़ा की संयुक्त टीम चेकिंग कर रही थी। चेकिंग देख पल्सर सवार दोनों युवक भागने की कोशिश करने लगे। टीम ने तत्परता से उन्हें रोका और दोनों युवक भागने में असफल रहे।
इसके बाद पूछताछ के साथ तलाशी किये जाने पर पीछे सीट में बैठे हिस्ट्रीशीटर आमिर खान के कब्जे से प्लास्टिक की थैली में रखी 19.17 ग्राम स्मैक एवं इलैक्ट्रानिक तराजू समेत 29,000 रुपये बरामद हुए। बरामद स्मैक की कीमत 1.91 लाख रूपये आंकी गई है। पुलिस ने मौके से ही आमिर खान पुत्र असलम खान, निवासी भ्यारखोला, अल्मोड़ा तथा अमान खान पुत्र अकरम खान, निवासी तल्ला दन्या अल्मोड़ा को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ कोतवाली अल्मोड़ा में धारा- एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है।
एसओजी प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया कि आमिर खान हल्द्वानी से स्मैक खरीद कर अल्मोड़ा में युवाओं को बेचने के लिए ला रहा था। उन्होंने बताया कि आमिर खान के खिलाफ पूर्व में कोतवाली अल्मोड़ा में मारपीट, एनडीपीएस एक्ट, गुंडा एक्ट तथा चोरी सहित 09 अभियोग पंजीकृत हैं और उसे हिस्ट्रीशीटर घोषित किया गया है। गिरफ्तारी टीम में उप निरीक्षक अमरपाल सिंह, कांस्टेबल हिमांशु, दिनेश नगरकोटी, संदीप सिंह व दीपक खनका शामिल रहे।