HomeUttarakhandAlmoraAlm : झगड़ रहे युवकों ने समझाने आए होमगार्ड से ही कर...

Alm : झगड़ रहे युवकों ने समझाने आए होमगार्ड से ही कर डाली गाली—गलौच, मारपीट

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

Ad Ad
  • कमीज फाड़ी, तीन गिरफ्तार—एक फरार


झगड़ा—फसाद कर रहे कुछ युवाओं ने दबंगई दिखाते हुए शांति व्यवस्था में लगे होमगार्ड से गाली—गलौच करते हुए मारपीट कर डाली और कमीज फाड़ डाली। पुलिस ने चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए तीनों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि चौथे फरार युवक की तलाश की जा रही है।

बात गत दिवस की है। मामले के मुताबिक द्वाराहाट थाना अंतर्गत चौकी बग्वालीपोखर में कार्यरत होमगार्ड गणेश जोशी व होमगार्ड राजेंद्र सिंह नेगी बग्वालीपोखर तिराहे पर कानून एवं शांति व्यवस्था तथा ट्रैफिक संबंधी ड्यूटी पर तैनात थे। इसी दौरान नीरज साही व उसके साथी कुछ अन्य लोगों से झगड़ कर शांति व्यवस्था भंग कर रहे थे।

जब इन होमगार्डों ने उनसे झगड़ने से मना किया और शांति बनाए रखने का आग्रह किया, तो बग्वालीपोखर के करीब डो​टलगांव निवासी नीरज साही पुत्र हर्ष सिंह साही, देवन सिंह साही पुत्र रतन सिंह साही, जीवन सिंह शाही पुत्र बच्चे सिंह साही व राहुल सिंह साही पुत्र प्रताप सिंह साही ने बात मानने के बजाय उल्टा होमगार्ड गणेश जोशी के साथ गाली-गलौज ही नहीं की बल्कि उनसे मारपीट कर डाली और कमीज फाड़ते हुए जान से मारने की धमकी दे डाली।

इसके बाद होमगार्ड गणेश जोशी ने थाना द्वाराहाट में तहरीर दी। जिसके आधार पर थाना द्वाराहाट में उक्त के खिलाफ धारा 332, 353,504 व 506 भादवि के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस ने घटना में नीरज साही, देवन सिंह साही व जीवन सिंह साही को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि चौथा साथी राहुल साही फरार है। ​पुलिस ने बताया कि फरार राहुल की तलाश की जा रही है और गिरफ्तार लोगों के खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments