सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
पहाड़ भले ही नैसर्गिक खूबसूरती न जाने कितने ही फिल्मकारों ने चित्रित किया है, लेकिन यहां के दर्द, मूलभूत समस्याओं और जीवन शैली को समाज के सामने लाने का कार्य उत्तराखंडी फीचर फिल्म ‘माटी पहचान’ करने जा रही है। यह फिल्म अप्रैल 2020 में ही रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन कोविड महामारी के चलते सिनेमाघरों तक नही आ पाई थी। अब यह जल्द ही रिलीज होने जा रही है।
उत्तराखंड ब्रेकिंग : महिला कांस्टेबल ने फांसी लगा दे दी जान, जांच में जुटी पुलिस
उल्लेखनीय है कि फॉर्चून टॉकीज़ मोशन पिक्चर्स अपनी पहली बॉलीवुड शैली की उत्तराखंडी फीचर फिल्म ‘माटी पहचान’ को इसी साल जल्द रिलीज करने की तैयारी कर रहा है। आपको बता दें कि निर्माता फराज शेर और उनके बैनर फार्च्यून टॉकीज मोशन पिक्चर के तहत निर्मित और अजय बेरी द्वारा निर्देशित यह फिल्म उत्तराखंड के लोगों को समर्पित है और पलायन के मुद्दे को संबोधित करती है। भू—कानून का ज्वलंत मुद्दा भी इस फिल्म में देखने को मिलेगा।
उत्तराखंड ब्रेकिंग : इन दो IPS अफसरों को मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी
यह फिल्म दो प्रेमियों की कहानी है, जो आपने साथ पहाड़ के कई मुद्दों जैसे की भू कानों को भी दिखती है। माटी पहचान अपनी तरह की पहली फिल्म है जो पूरी तरह से उत्तराखंड के अंदर स्थानीय प्रतिभाओं संसाधनों और स्थानों का उपयोग करके बनाई गई है। जो कि इसे किसी भी बॉलीवुड फिल्म के बराबर बनाती है। इस फिल्म की कहानी अल्मोड़ा के जाने—माने वरिष्ठ रंगकर्मी मनमोहन चौधरी ने लिखी है, जो उत्तराखंड के लोगों के लिए प्रासंगिक प्रश्न के मुद्दे पर सवाल करती है। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈
गदगद पहाड़ : आदित्य ने बढ़ाया उत्तराखंड का गौरव, राष्ट्रीय स्तर पर टॉप किया NDA
माटी पहचान अपनी तरह की पहली फिल्म है जो पूरी तरह से उत्तराखंड के भीतर स्थानीय प्रतिभाओं, संसाधनों और स्थानों का उपयोग करके बनाई गई है जो कि इसे किसी भी बॉलीवुड फिल्म के बराबर बनाती है। इस फिल्म में नवोदित कलाकार करण गोस्वामी और अंकिता परिहार मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे। इसके अलावा उत्तराखंड के कई कुशल अभिनेता सहायक भूमिकाओं में हैं। निश्चित रूप से उत्तराखंड की जनता को इस फिल्म के रिलीज होने का काफी इंतजार है।
corona update : आज देहरादून-हरिद्वार में अधिक केस, जानें जिलेवार आंकड़ा