HomeUttarakhandAlmoraAlmora News: फिर दो मकान ​मालिकों का कटा चालान, अभियान जारी

Almora News: फिर दो मकान ​मालिकों का कटा चालान, अभियान जारी

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां फिर दो मकान मालिकों का चालान कट गया। वजह है कि उन्होंने अपने मकान में बिना सत्यापन के बाहरी व्यक्तियों को किराए पर रखा था।

Ad Ad

रानीखेत में तैनात वरिष्ठ उप निरीक्षक फिरोज आलम द्वारा चलाए गए सघन किरायेदार सत्यापन अभियान के दौरान राजीव कुमार निवासी वार्ड नबंर—1, चिलियानौला, रानीखेत तथा अरविन्द राहुल निवासी वार्ड नंबर-2 चिलियानौला रानीखेत के मकान में बिना सत्यापन के ही किरायेदार निवास करते पाये गये।

बिना सत्यापन किरायेदार रखे जाने पर दोनों मकान मालिकों के विरूद्व पुलिस अधिनियम की धारा- 52(3)/83 के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए मौके पर अरविन्द राहुल का चालान कर कोर्ट भेजा गया और राजीव कुमार से 5000 रूपये जुर्माना जमा करवाया गया।

उप निरीक्षक फिरोज आलम ने सभी मकान मालिकों से अपील की है कि वे अपने मकान में किसी भी बाहरी व्यक्तियों को बिना पुलिस वैरीफिकेशन किये किरायेदार न रखें, अन्यथा बिना सत्यापन के किरायेदार रखने पर कार्यवाही की जायेगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments