रामनगर। जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में हाथीयों की गणना के दौरान चोरपानी बीट के जंगल में वन रक्षक पर एक बाघिन ने अचानक हमला कर दिया। बाघिन के हमले से वन रक्षक घायल हो गया है। मौके पर वन रक्षक के साथी वनकर्मियों ने साहस करके बाघिन को भगाया। घायल वनकर्मी को नजदीकी के उपचार केंद लाया गया जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है।
रामनगर ब्रेकिंग : बाघिन के हमले से वन रक्षक घायल
रामनगर। जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में हाथीयों की गणना के दौरान चोरपानी बीट के जंगल में वन रक्षक पर एक बाघिन ने अचानक हमला कर…