सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
नगर में बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन के लिए पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान के तहत 05 मकान मालिकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के निर्देश पर बाहरी व्यक्तियों का पुलिस के कोविड सैल प्रभारी हरेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में नगर में सघन सत्यापन अभियान चल रहा है। नगर क्षेत्रांतर्गत भवन स्वामी अब्दुल निजाम कुरैशी, निवासी तल्ला दन्या, धारानौला अल्मोड़ा, मोहम्मद अकरम, निवासी तल्ला दन्या, धारानौला अल्मोड़ा, अनूप कुमार, निवासी तल्ला ओढ़खोला, अखिलेश राठौड़, निवासी नियर सरस्वती होटल धारानौला तथा अंजू निवासी धारानौला अल्मोड़ा का चालान किया गया। इनके मकानों में बिना सत्यापन किरायेदार निवास करते पाये गयें ये किराएदार बाहरी व्यक्ति हैं। ये चालान पुलिस अधिनियम की धारा- 52(3)/83 के तहत किए गए।
उक्त कुल 05 चालानों में से 03 चालान कोर्ट भेजे गए जबकि 02 भवन स्वामियों से 05—05 हजार रूपये जुर्माना जमा करवाया गया। निरीक्षक हरेन्द्र चौधरी ने सभी मकान मालिकों से अपील की है कि वह अपने मकान में किसी भी बाहरी व्यक्तियों को बिना पुलिस वैरीफिकेशन किये किरायेदार न रखें, बिना सत्यापन के किरायेदार रखने पर कार्यवाही की जायेगी।