HomeUttarakhandAlmoraAlmora News: लमगड़ा में ग्राम प्रधानों ने लिया दो दिनी क्षमता विकास...

Almora News: लमगड़ा में ग्राम प्रधानों ने लिया दो दिनी क्षमता विकास प्रशिक्षण

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
पंचायत राज मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में उत्तराखंड पंचायत राज निदेशालय द्वारा चलाए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमों के तहत अल्मोड़ा जनपद के लमगड़ा ब्लाक में दो दिवसीय क्षमता विकास प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिसमें ब्लाक के ग्राम प्रधानों को योजनाओं की जानकारी देते हुए योजनाओं में धनराशि के भुगतान की प्रक्रिया को बारीकी से समझाया गया।
प्रशिक्षण के द्वितीय व अंतिम रोज प्रयास संस्था डाकपत्थर के अध्यक्ष हरपाल सिंह पवार ने ग्राम प्रधानों को NPCI का सरकारी योजनाओं के भुगतान पर नियंत्रण का तरीका, QR code जनरेट कर भुगतान प्राप्त करता एवं भुगतान होने वाले अकाउंट को नियंत्रित करने की प्रक्रिया समझाई। वहीं रमेश सिंह बिष्ट ने मनरेगा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए मनरेगा जॉब कार्ड बनाने एवं निरस्त करने के प्रावधान व प्रक्रिया बताई। उन्होंने स्टेट मनरेगा सेल का मोबाइल नंबर एवं संपर्ककर्ता के बारे में भी बताया।
प्रशिक्षण में गीता दसोला ने महिला सशक्तिकरण एवं राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन सेल्फ हेल्प ग्रुप के गठन की प्रक्रिया समझाई जबकि pfms digital पेमेंट ई—रुपी सिस्टम के बारे में अमित कुमार ने बताया। उन्होंने अपील की की वे digital payment ही करें। इस मौके पर उन्होंने ई—रूपी सिस्टम के ऊपर बनी एक एनिमेशन मूवी भी दिखाई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में एडीओ पंचायत उमेश जोशी, मुकेश, कमला, मीरा कुमारी, आशीष, ग्राम विकास से जुड़े अधिकारी तथा कमल सिंह, राजेंद्र सिंह, नीमा सतपाल, मीना दसोला, संजय सिंह, मंजू, आन सिंह धौनी आदि कई ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।

Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments