सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
सरकार सस्ता गल्ला विक्रेता संघ की जिला स्तरीय बैठक में प्रदेश सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया गया। तय हुआ कि यदि पीएम गरीब कल्याण योजना के बिलों का भुगतान नही किया गया और लाभांश का प्रस्ताव कैबिनेट में नही लाया गया तो जनपद के विक्रेता खाद्न्न वितरण बंद कर देंगे।
वक्ताओं ने कहा कि गत 09 जुलाई को शासन स्तर पर देहरादून में में हुई बैठक में निर्णय लिया गया था कि विक्रेताओं के लाभांश में वृद्धि करने हेतु शीघ्र कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जायेगा, लेकिन एक माह बीत जाने के बाद भी इसमें कोई कार्रवाई नही हुई है। जिससे विक्रेताओं में गहरा रोष है। मांग की गई कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अंतर्गत बांटे गये खाद्यान्न बिलों तुरंत भुगतान किया जाये। वक्ताओं ने कहा कि यदि विक्रेताओं के लाभांश का प्रस्ताव कैबिनेट में शीघ्र नही लाया गया तथा लंबित बिलों का भुगतान नही हुआ तो अल्मोड़ा जनपद के विक्रेता राशन वितरण बंद कर देंगे।
यह भी तय हुआ कि अग्रिम रणनीति तय करने के लिए 14 अगस्त शनिवार को पूर्वान्ह 11 बजे एक बैठक नंदा देवी मंदिर के प्रांगण में होगी। बैठक में दिनेश गोयल, मनोज वर्मा, अभय साह, केसर सिंह, नारायण सिंह, विपिन तिवारी आदि मौजूद थे।