सीएनई रिपोर्टर, मुकेश कुमार
लालकुआं। भाजपा के वरिष्ठ नेता एंव प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट ने आम आदमी पार्टी द्वारा उत्तराखंड में सरकार बनने पर उत्तराखंड वासियों को 300 यूनिट बिजली निशुल्क देने घोषणा पर कहा कि आम आदमी पार्टी झूठी और जुमलेबाज सरकार है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में जिस तरह से भोली-भाली जनता को झूठे सपने दिखाकर सत्ता में आई थी लेकिन आज दिल्ली की दुर्दशा देश कि जनता के सामने है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने बीते सात सालों में एक भी अस्पताल को नहीं बनाया।
उत्तराखंड : स्वास्थ्य विभाग में बड़े पैमान पर तबादले, देखिए लिस्ट किसे कहा से कहा भेजा
कहा कि कोई बड़े प्रोजेक्ट पर काम नहीं हुआ, उन्होंने कहा कि सरकार ने जरूर दिल्ली को तलाब बना दिया है आज दिल्ली में महिलाएं सुरक्षित नहीं है। उत्तराखंड कि जनता शिक्षित और समझदार है इसलिए उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी कि जुमलेबाजी यहां नहीं चलेगी उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी दूर-दूर तक कही मैदान में नहीं है।
लालकुआं : दहशत में ग्रामीण, यहां शान्तिपुरी में देखने को मिला मगरमच्छ