हल्द्वानी। लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय हल्दूचौड़ नैनीताल में आज विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर मनोहर सिंह मुनौला ने भारत सरकार व राज्य एनएसएस अधिकारी एवं कुमाऊं विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को स्टे होम सेफ लाइफ के तहत घर पर रहकर स्वयं वृक्षारोपण करने व पोस्टर, चार्ट, कविता, स्लोगन आदि के द्वारा अधिक से अधिक लोगों को पर्यावरण के प्रति ऑनलाइन माध्यम से एवं सरकार के दिशा निर्देशानुसार जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. हेम चन्द्र पांडे ने महाविद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवियों एवं छात्र-छात्राओं को सामाजिक दूरी के नियमों, सैनिटाइजर एवं मास्क का प्रयोग करते हुए अधिक से अधिक भूमि पर वृक्षारोपण करने और चार्ट-पोस्टरों के माध्यम से लोगों को ऑनलाईन जागरूक करने के लिए संदेश दिया। महाविद्यालय के बी.एड, कला, विज्ञान और वाणिज्य संकाय के विभागाध्यक्षों एवं प्राध्यापकों द्वारा छात्र-छात्राओं को वृक्षारोपण करने व जन-जागरूकता लाने के तहत पोस्टर व चार्ट बनाने के लिए प्रेरित व जागरूक के साथ ही प्राध्यापकों द्वारा छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन पोस्टर व चार्ट प्रतियोगिता का आयोजन करके पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया। महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों द्वारा अपने-अपने गांवों हल्दूचौड़, बच्चीधर्मा, दीना, दौलिया, मोटाहल्दू, बेरीपड़ाव, बिंदुखत्ता, लालकुआं एवं शांतिपुरी आदि गांवों में छात्र-छात्राओं द्वारा अपने-अपने स्तर से लोगों को जागरूक और प्रेरित किया गया। पर्यावरण दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के समस्त विभागों के विभागाध्यक्षों एवं प्राध्यापकों डॉ.जयचंद्र कुमार गौतम, डॉ.ललित मोहन पांडे, डॉ.अजित कुमार सैनी, डॉ. पी.सागर, डॉ. मनीषा कड़ाकोटी, डॉ. भारत डोबाल, डॉ. हेमलता गोस्वामी, डॉ. रीता दुर्गापाल, डॉ. कमला पांडे, डॉ. गीता भट्ट, डॉ. गीता तिवारी, डॉ. मनोज कुमार जोशी, डॉ मंजू जोशी, डॉ. नमिता सामंत, डॉ. पुष्पा बिष्ट, डॉ. नीलम कनवाल, डॉ. पूनम मियान, डॉ. संजय कांडपाल, डॉ. सुनील पंत, डॉ. गौरव खेतवाल, डॉ. हेम चन्द्र पाण्डे, डॉ. कृतिका रावत, डॉ. प्रीति वर्मा, डॉ. वसुंधरा लसपाल, डॉ. नम्रता पांडे, डॉ. राजेंद्र कुमार सनवाल, डॉ. भगवती देवी, डॉ. इन्द्र मोहन पंत, डॉ. दीप्ति बिष्ट, डॉ. सरोज पंत, डॉ.रवीश त्रिपाठी, डॉ. हेम चन्द्र पांडे द्वारा व्हाट्सएप्प, ई-मेल, ऑडियो-वीडियो, जूम एप के माध्यम से छात्र-छात्राओं एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों को ऑनलाईन व्याख्यान एवं दिशानिर्देश दिए गए एवं उनके द्वारा किए गए पर्यावरण संबंधित कार्यों का ऑनलाईन मूल्यांकन किया गया। तकनीकी सहयोग महाविद्यालय के कार्यालय कर्मचारियों द्वारा प्रदान किया गया।
हल्दूचौड़ न्यूज : विश्व पर्यावरण दिवस पर कालेज में वृक्षारोपण एवं चार्ट व पोस्टर द्वारा जन-जागरुकता अभियान
हल्द्वानी। लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय हल्दूचौड़ नैनीताल में आज विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर मनोहर सिंह मुनौला ने…