कोरोना अपडेट : एक्टिव केसों की संख्या 581, 48 नए मरीज

देहरादून। आज प्रदेश में कोरोना के 48 नए मामले सामने आये है जबकि 38 मरीजों ने कोरोना से जंग जीती है। इसके साथ ही अब…

लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, आज फिर 03 में संक्रमण की पुष्टि



देहरादून। आज प्रदेश में कोरोना के 48 नए मामले सामने आये है जबकि 38 मरीजों ने कोरोना से जंग जीती है। इसके साथ ही अब प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 581 पहुंच गई है।

हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज
देहरादून में 9
हरिद्वार में 11
नैनीताल में 5
पिथौरागढ़ में 9
रुद्रप्रयाग में 3
उत्तरकाशी में 6
उधम सिंह नगर में 1
अल्मोड़ा में 1
चमोली में 3
बागेश्वर में 0
टिहरी गढ़वाल में 0
चंपावत में 0
पौड़ी गढ़वाल में 0


राज्य में अबतक कोरोना के आंकड़ों की कुल संख्या 342246 पहुंच गई है जिसमें से 328262 मरीजों ने जंग जीत ली हैं, 6037 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके हैं, 7366 संक्रमित की मौत हो चुकी है।

क्राइम न्यूज : यहां फ्लैट से आ रही थी बदबू, पुलिस ने दरवाजा खोला तो फंदे पर लटकी मिली दो बहने

उत्तराखंड : अनिल जोशी बने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के उप सचिव


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *