सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी/भीमताल
ग्राम सभा भूमियाधार के तोक खूपी में बड़े डाट के पास कुछ होटल व्यवसायियों के द्वारा कूड़ा फेंक कर गंदगी का अंबार लगाया जा रहा है इस नाले का पानी गांव के अंदर रह रहे लोग अपने जानवरों के पीने के लिए इस्तेमाल करते हैं।
यहां पर लंबे समय से व्यापारियों द्वारा होटल की सारी गंदगी लाकर इस नाले में फेंक दी जा रही है, जिससे तोक खूपी के ग्रामीणों में आक्रोश है। इधर स्थानीय नागरिक प्रदीप त्यागी निवासी खूपी, ग्रामसभा भूमियाधार उन ने सभी लोगों से कहा कि होटल की सारी गंदगी गाड़ियों में लाकर बड़े डाट में डाली जा रही है, जिससे पानी भी प्रदूषित हेा रहा है। यदि दोबारा ऐसा हुआ तो वह पुलिस से शिकायत करेंगे। उन्होंने जनप्रतिनिधियों का ध्यान भी इस ओर आकृष्ट किया है।