देहरादून। प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने चिकित्सा स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा विभागों में आउट सोर्सिंग के माध्यम से 28 फरवरी 2021 तक के लिए रिक्त पदों को भरने के लिए जिलाधिकारियों को अनुमति प्रदान कर दी है। उत्तराखंड शासन सचिव अमित नेगी ने आज जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर यह अनुमति प्रदान करने की जानकारी दी हैं। इन सभी पदों पर तैनात होने वाले कार्मिकों के वेतन का भुगतान जिलाधिकारी आकस्मिक मद अथवा संबंधित विभाग द्वारा दी जा रही व्यवसायिक सेवाओं से जुटे धन के मद से करेंगे।
पत्र में यह भी बताया गया है कि विभिन्न जिलों में जिलाधिकारी कोरोना काल में अतिरिक्त पर्यावरण मित्रों की मांग भी कर रहे हैं। इस संबंध में बताया गया है कि सरकार द्वारा इस संबंध में प्रक्रिया पूराी की जा रही है।
देखें पूरा पत्र…