सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिला चिकित्सालय स्थित ब्लड बैंक की व्यवस्थाओं पर कांग्रेसजनों ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने रविवार को प्रदर्शन किया और जल्द सुविधाओं से लैस करने की मांग की। ऐसा नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
कांग्रेसजन ब्लड बैंक पहुंच यहां उन्होंने नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। कहा कि ब्लड बैंक में रक्त नहीं मिल पा रहा है। मरीज परेशान हो रहे हैं और उन्हें रक्तदाता की जरूरत पड़ रही है। उन्होंने कहा कि गत शनिवार को सिमकुना गांव के पंकज कुमार की पत्नी ममता को प्रसव पीड़ा हुई। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांडा में भर्ती किया गया। वहां से जिला अस्पताल रेफर किया। उनका आपरेशन होना था, लेकिन ब्लड बैंक बंद था। एक बजे तक ब्लड की जरूरत थी, लेकिन ब्लड बैंक में रक्त नहीं मिला। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल का ब्लड बैंक नहीं खुला। जिससे मरीज की हालत बिगड़ने लगी। बामुश्किल सीएमएस से संपर्क हो सका और फिर रक्तदान के लिए युवाओं को खोजना पड़ा। कांग्रेसियों ने कहा कि जिला अस्पताल को रेफर सेंटर बना दिया गया है। मरीजों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। गरीब परिवारों को सबसे अधिक परेशानी हो रही है। इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री बालकृष्ण, बहादुर सिह बिष्ट, महेश पंत, पंकज नगरकोटी, गौरव पाठक, अर्जुन देव, राजा पांडे, पंकज जोशी, आकाश आदि मौजूद थे।
Bageshwar News: प्रसव को आई महिला के लिए ब्लड बैंक में नहीं मिला खून, तो व्यवस्था से खिन्न होकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, व्यवस्था पर उठाए सवाल
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर जिला चिकित्सालय स्थित ब्लड बैंक की व्यवस्थाओं पर कांग्रेसजनों ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने रविवार को प्रदर्शन किया और जल्द सुविधाओं से…