AlmoraUttarakhand
Someshwar News: बाजार क्षेत्र में आए दिन शराबियों का बोलबाला, महिलाओं को दिक्कतों के साथ शांति पर विपरीत प्रभाव

सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वर
सोमेश्वर बाजार क्षेत्र में इस बीच शराबियों का बोलबाला चल रहा है। जिसका विपरीत असर शांति व्यवस्था पर पड़ रहा है। यहां समय—असमय कहीं ना कहीं कोई शराबी नशे में झूमते या उल्टा—सीधा बोलते मिल जाता है। ऐसे में माहौल बिगड़ने का अंदेशा बना रहता है। यहीं नहीं इससे खासकर महिलाओं को दिक्क्तें भी हो रही हैं। कई बारों में दुकानों के इर्द—गिर्द शराबी की मौजूदगी से व्यापारी भी परेशानी का सामना करते हैं। स्थिति ये है कि कई बार शराबियों को देखने के बाद भी पुलिस भी मूकदर्शक बनी रहती है।