दिनकर प्रकाश जोशी, सोमेश्वर
व्यापार मण्डल सोमेश्वर के तत्वावधान में शनिवार को तहसील प्रशासन, पुलिस व व्यापार मंडल की रामलीला मैदान में साझा बैठक हुई। जिसमें कोसी व साईं नदी में कूड़ा डालकर उसे दूषित करने के मसले पर मंत्रणा हुई। तय हुआ कि कूड़ा नदी में नहीं डाला जाएगा और नियम तोड़ने पर कार्यवाही होगी।
व्यापारियों ने प्रशासन से मांग की थी कि घरों का कूड़ा करकट कोसी व साईं नदी में फेंका जा रहा है, जिससे दोनों नदियां दूषित हो रही हैं। बैठक में इसी मसले पर मंत्रणा करते हुए तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट व थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट ने व्यापारियों की समस्याओं पर विचार—विमर्श करते हुए मुख्य बाजार में एनाउंसमेंट कराकर व्यापारियों, मकान मालिकों को निर्देशित किया कि घरों का कूड़ा—कचरा कोसी व साईं नदी में नहीं फेंका जाए। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈
सभी व्यापारियों व भवन स्वामियों से घरों में डस्टबिन रखने और प्रतिदिन कूड़े को कूड़ा गाड़ी में डालने के लिए कहा गया। साथ ही उन व्यापारियों से अतिक्रमण हटा लेने को कहा, जिन्होंने लोनिवि की निकासी नालियों पर जाली लगाकर अतिक्रमण किया गया है। चेतावनी दी गई कि यदि यह अतिक्रमण अविलंब नहीं हटा, तो नियमानुसार कार्यवाही कर दण्डित किया जायेगा। बैठक में जिला पंचायत कर्मचारी नवीन तिवारी, राजेन्द्र प्रसाद, व्यापार मण्डल के अध्यक्ष राजा बोरा, संरक्षक मण्डल के सदस्य कैलाश जोशी, महामंत्री हरिहर उपाध्याय, शिवेंद्र बोरा, नन्दन गोस्वामी, आदित्य बोरा, सहित तहसील कानूनगो रविमोहन बिष्ट, उपनिरीक्षक आनन्द राम समेत कई व्यापारी शामिल हुए।
अन्य खबरें
Uttarakhand Corona Update : देहरादून में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, आज मिले 158 नए मामले
बड़ी खबर : रविवार को होगा शपथ ग्रहण समारोह, खटीमा में भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल
खटीमा में भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल, पुष्कर की मां ने कहा आज ”मैं बहुत खुश हूं”
अल्मोड़ा : महिला ने घर पर ही जहर खाकर दे दी जान
बिग ब्रेकिंग, उत्तराखंड : सभी अटकलों पर लगा विराम, पुष्कर सिंह धामी बने उत्तराखंड के नए सीएम