Almora News : मेनका की अपमानजनक टिप्पणी पर भड़का आक्रोश, वेटरनरी डॉक्टरों ने मनाया ‘ब्लैक डे’, हाथों में काली पट्टी बांध प्रदर्शन

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा सुल्तानपुर से भाजपा सांसद मेनका गांधी द्वारा एक वैटनरी डॉक्टर के साथ अत्यंत अपमानजनक शैली में की गई बातचीत का आडियो वायरल…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

सुल्तानपुर से भाजपा सांसद मेनका गांधी द्वारा एक वैटनरी डॉक्टर के साथ अत्यंत अपमानजनक शैली में की गई बातचीत का आडियो वायरल होने के बाद पशु चिकित्सकों में आक्रोश फैल गया है। बुधवार को राजकीय पशु चिकित्सा सेवा संघ अल्मोड़ा के बैनर तले समस्त पशु चिकित्सकों ने हाथों में काली पट्टी बांधकर मेनका गांधी के खिलाफ प्रदर्शन किया और उनसे सार्वजनिक रूप से माफी मांगने को कहा।

हल्द्वानी : OLX पर फर्जी आर्मी अफसर बनकर कार बिकाऊ का विज्ञापन डालने वाले 4 शातिर गिरफ्तार, ठगी का अंदाज देख पुलिस भी हैरान

संगठन के अध्यक्ष डॉ. योगेश शर्मा के नेतृत्व में आज समस्त पशु चिकितसक यहां भैसवाड़ा फार्म में एकत्रित हुए। जहां उन्होंने हाथों में काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने कहा कि मेनका गांधी ने पशुचिकित्सकों व पशु चिकित्सक पेशे पर संदेह जताया तथा अभद्र एवं अपमानजनक टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि ऐसे कृत्य पर मेनका गांधी को शीघ्र माफी मांगनी चाहिए। विरोध—प्रदर्शन व नारेबाजी करने वालों में डॉ. रविन्द्र चंद्रा, डॉ. योगेश शर्मा, डॉ. रामअवतार दीक्षित, डॉ. अमृता सिंह, डॉ. रचना टम्टा, डॉ. प्रतिभा सिंह, डॉ. मोनिका जोशी, डॉ. कमल दुर्गापाल, डॉ. आलोक जोशी, डॉ. वसुंधरा गर्बयाल, डॉ. अंकित सिंह आदि मौजूद थे।

नई सुविधा: अब पहाड़ी जिलों के युवाओं इन परीक्षाओं के लिए नहीं काटने पड़ेंगे दूर शहरों के चक्कर, यूपीएससी ने अल्मोड़ा को बनाया नया केंद्र

यह है पूरा मामला
दरअसल, यह सारा विवाद एक कुत्ते के उपचार के बाद शुरू हुआ। एक महिला मेनका गांधी के पास शिकायत लेकर आई कि उसके पालतू कुत्ते का डॉक्टर ने सही तरीके से उपचार नही किया। जिससे नाराज मेनका गांधी ने संबंधित चिकित्सक को फोन किया और कई तरह के अप शब्दों का प्रयोग करते हुए डॉक्टर को फटकार लगाई। वेटनरी डॉक्टर के साथ हुई बदसलूकी का आडियो वायरल होने के बाद देश भर के पशु ​चिकित्सकों में जबदरस्त गुस्सा है।

corona update : उत्तराखंड में गिर रहा कोरोना का आंकड़ा, प्रदेश में बचे 2877 एक्टिव केस


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *