सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
बेरोजगारी से तंग आए प्रवासियों ने बुधवार को गोमती पुल से विकास भवन तक जुलूस निकाला। यहां धरना दिया और मनरेगा के तहत मजदूरी देने की मांग की। ऐसा नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
प्रवासियों के जुलूस में कांग्रेसी भी शामिल हुए और उन्होंने आंदोलन की धार तेज करने के लिए प्रवासियों को हरसंभव मदद का भरोसा दिया। सिमी नरगोल गांव निवासी चंद्रशेखर पांडे के नेतृत्व में प्रवासी गोमती पुल पर एकत्र हुए। वहां से नारेबाजी करते हुए जुलूस की शक्ल में विकास भवन पहुंचे। यहां सीडीओ कार्यालय के समक्ष धरना दिया। उन्होंने कहा कि पिछले मार्च में लॉकडाउन के बाद वह घर लौट आए। वे दिल्ली, मुंबई, हरियाणा, पंजाब समेत तमाम महानगरों के होटलों में काम करते हैं। घर लौटने के बाद उनके पास जो भी धन आदि जमा था वह खर्च कर दिया।
सरकार से आश थी कि कम से कम मनरेगा के तहत मजदूरी मिल जाएगी। लेकिन ऐसा नहीं हो सका है और वह अब रोटी-रोटी के लिए मोहताज हो गए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना कर्फ्यू के कारण वह फिर से काम पर भी नहीं जा पाए हैं। वह बीमार होते हैं तो उनके पास दवा के लिए भी धन नहीं है। युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कवि जोशी ने कहा कि प्रवासियों को रोजगार दिलाने के लिए वह हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। उनके आंदोलन को भी समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा की डंबल इंजन सरकार पूरी तरह फेल है। लोगों को धर्म के नाम पर बांटा जा रहा है और देश में बेरोजगारों को फौज खड़ी हो गई है।
पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार महंगाई पर लगाम लगाने में पूरी तरह नाकाम है। पिछले दो वर्ष से प्रवासियों को काम नहीं मिल सका है। मनरेगा के तहत भी उन्हें काम नहीं मिल सका है। उन्होंने कहा कि सीडीओ के माध्यम से सरकार को चेताया जा रहा है। यदि उसके बावजूद स्थिति नहीं सुधरी तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान राजेंद्र टंगड़िया, रंजीत दास, जीवन पांडे, अंकुर उपाध्याय, बालकृष्ण, लोकमणि पाठक, विशाल रावत, सुनील पांडे, जयदीप कुमार, राजेंद्र पांडे, किशन राम, नंदन राम, राजेंद्र कुमार, अर्जुन कुमार, प्रकाश बाछमी, राजेंद्र कुमार समेत तमाम प्रवासी मौजूद थे।
अन्य खबरें
Uttarakhand Breaking: पुलिस विभाग में पदोन्नति का आदेश जारी, यह एसआई बने अब इंस्पेक्टर
बड़ी खबर : पाकिस्तान के लाहौर में आतंकी हाफिज सईद के घर के पास बड़ा धमाका, दो की मौत, 17 घायल
Uttarakhand Breaking : यहां घर में चल रहा था सेक्स रैकेट, 4 महिलाओं सहित 6 गिरफ्तार
भारत-पाक सीमा पर BSF ने मार गिराया तस्कर को, 135 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद
कोरोना से जंग : कोरोना के नये वैरिएंट ने बढ़ाई चिंता, पढ़िये कब तक आ रही बच्चों की वैक्सीन…
उत्तराखंड ब्रेकिंग : पुलिस ने निकाल ली दफनाई गई लड़की की लाश, भड़के ग्रामीण
उत्तराखंड : सीएमएस का सहायक रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
उत्तराखंड : महिला से अभद्रता का आरोपी एसआई निलंबित, जांच के आदेश