नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 131 नए मामले सामने आये तथा 16 और मरीजों की मौत हो गयी लेकिन राहत की बात यह है कि स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक रही और यह संख्या 355 तक पहुंच गया।
राजधानी में नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि होने से सक्रिय मामलों में गिरावट दर्ज की गयी है। दिल्ली में सोमवार को सक्रिय मामले 3,226 पहुंच गए।
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी बुलेटिन के अनुसार इस अवधि में 131 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 14,31,270 तक पहुंच गयी है जबकि 355 और मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 14,03,205 हो गयी। दिल्ली में कोरोना सकारात्मता दर अब 0.22 फीसदी रह गई है।
इस दौरान 16 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 24,839 पर पहुंच गया। राजधानी में मृत्यु दर महज 1.73 फीसदी रह गयी है। मृतकों के मामले में देशभर में दिल्ली चौथे स्थान पर है।
उत्तराखंड में 3908 एक्टिव केस बचें, आज 296 नए मामले, 12 मरीजों की मौत
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का ऐलान : गुजरात की सभी सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी AAP
ब्रेकिंग : युवक ने पहले परिवार के तीन लोगों की हत्या, बाद में खुद भी दी जान