सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी
हल्द्वानी के काठगोदाम क्षेत्र में एक नाबालिग युवती के साथ जंगल में बलात्कार का मामला प्रकाश में आया है। इस शर्मनाक वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित पक्ष की ओर से काठगोदाम थाने में शिकायत दर्ज की गई है। जिसमें बताया गया है कि मंगलवार देर शाम पीड़ित के पड़ोस में रहने वाला एक युवक 15 वर्षीय युवती को बहला फुसला जंगल में ले गया। वहां उसने युवती को डरा—धमकाकर उसके साथ जबरदस्ती की।
हमारे WhatsApp Group को जॉइन करें Click Now
पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है, जबक आरोपी फरार बताया जा रहा है। घटना की सूचना पर एसपी सिटी जगदीश चंद्र, सीओ सिटी शांतनु परासर ने पुलिस टीम के साथ पीड़ित पक्ष से घटना की जानकारी हासिल की। इसके साथ ही घटनास्थल का मुआयना किया।
पीड़ित पक्ष का आरोप है कि युवक ने नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार किया। इस दौरान नाबालिग की हालत बिगड़ गई। इसके बाद आरोपी उसे जंगल में छोड़कर स्कूटी से भाग निकला। किसी तरह घर पहुंची पीड़िता ने मां को आपबीती सुनाई।
उत्तराखंड कोरोना अपडेट : आज 3088 मरीजों ने जीती जंग, 513 नए मामले, जानें अपने जिले का हाल
काठगोदाम एसओ विमल मिश्रा ने बताया कि आरोपी युवक की पहचान हो गई है। उसके खिलाफ पॉक्सो और दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया गया। पीड़ित का मेडिकल कराया गया है। आरोपी युवक की तलाश की जा रही है। वह जल्द ही पुलिस गिरफ्त में होगा। हमारे WhatsApp Group को जॉइन करें Click Now
हल्द्वानी न्यूज़ : पुलिस ने सट्टे की खाईबाड़ी करते दो को दबोचा
ब्रेकिंग हल्द्वानी : भारी मात्रा में कच्ची शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
हल्द्वानी ब्रेकिंग : स्मैक के साथ एक युवक गिरफ्तार
हल्द्वानी न्यूज़ : दुकान के ताले तोड़ने की फ़िराक में थे युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार
हल्द्वानी न्यूज़ : गोलज्यू के आशीर्वाद से खुले बाजार
हल्द्वानी न्यूज : गफूरबस्ती से किशोरी लापता, गुमशुदगी दर्ज