Almora News: फेसबुक से मिली फरियाद और पुलिस ने 40 किमी दूर जरूरतमंद परिवार तक पहुंचाया राशन, सब्जी व कपड़ा
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अल्मोड़ा पुलिस के फेसबुक में बैंगलुरू से एक बालिका ने अपने माता-पिता की आर्थिक स्थिति खराब होने एवं वर्तमान में आमदनी का कोई जरिया नहीं होने की बात बताई और बताया कि ऐसे में उनके परिवार को कई बार भूखा रहना पड़ रहा है। फेसबुक पर मिली बालिका फरियाद पर अल्मोड़ा पुलिस के मीडिया सैल ने संज्ञान लेते हुए तत्काल संबंधित परिवार से सम्पर्क साधा। सच में स्थिति पता लगने पर शुरू हुई मदद की पहल। पीआरओ समेत आरक्षी महेन्द्र गनघरिया एवं हेमन्त ने परिवार की सहायता का बीड़ा उठाया और वे राशन, सब्जी, कपड़े आदि लेकर जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर तल्ला ग़ैराड़ पहुंचे। सड़क के 02 किमी दूर पैदल कंधे पर यह सामग्री ढोकर जरूरतमंद परिवार तक पहुंचाई। भविष्य में भी सहयोग का भरोसा दिलाया। यह सब मिशन हौसला के तहत हुआ।
Almora : पांच महीने से बदहाल पड़ी नगर की जेल रोड, कांग्रेस नगर अध्यक्ष ने सांकेतिक प्रदर्शन कर चेताया
Almora : 9वीं व 11वीं कक्षा में बच्चों को फेल किए जाने का कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने किया विरोध
Almora : कोविड वैक्सीनेशन की व्यवस्था को लेकर असंतोष, सीएम को ज्ञापन भेज उठाई विविध मांगें