Almora News: डीएम के सामने रखा विद्युत चालित शवदाह मशीन स्थापित करने का प्रस्ताव, बुजुर्गों व दिव्यांगजनों को नजदीक पर वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की मांग भी उठाई

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ापूर्व स्वास्थ्य निदेशक एवं समाजसेवी डॉ. जेसी दुर्गापाल और समाजसेवी डॉ. ललित जोशी ‘योगी’ आज कोरोना संक्रमितों के शवदाह की समस्या को लेकर…


सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
पूर्व स्वास्थ्य निदेशक एवं समाजसेवी डॉ. जेसी दुर्गापाल और समाजसेवी डॉ. ललित जोशी ‘योगी’ आज कोरोना संक्रमितों के शवदाह की समस्या को लेकर जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया के पास पहुंचे और उन्हें पत्र सौंपकर अल्मोड़ा में विद्युत चालित शवदाह मशीन स्थापित करने का अनुरोध किया। इसके साथ ही दिव्यांगजनों व बुजुर्गों के कोविड वैक्सीन लगाने संबंधी दुखड़े पर चर्चा की और दिव्यांगजनों व बुजुर्गों को घर के करीब ही केंद्र स्थल पर कोरोना वैक्सीन लगाने की व्यवस्था कराने का अनुरोध किया।

उत्तराखंड : पुलिस टीम पर टूट पड़ी उपद्रवियों की भीड़, अतिक्रमण हटाने आये पुलिस बल व तहसील प्रशासन पर भारी पथराव, कई पुलिस कर्मी घायल, भारी फोर्स तैनात


समाज सेवा में जुटे दोनों लोगों ने पत्र और चर्चा के जरिये जिलाधिकारी से कहा है कि कोरोना संक्रमण ने तेजी से पैर पसारे हैं और अत्यधिक जनहानि हो रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित मृतकों के शवोंं का खुले में दाह संस्कार कराने से बेहतर है कि विद्युत चालित शवदाह केंद्र स्थापित हो। इससे सहूलियत होगी और खुले में शवदाह करने से जनमानस व जंगली जानवरों को संक्रमण का अंदेशा भी दूर होगा। वहीं शवदाह क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मृतकों के दाह संस्कार से क्षेत्र में लोगों में बना भय का माहौल भी दूर होगा। इतना ही विद्युत चालित शवदाह की सुविधा जुटने के बाद शवदाह के लिए ना तो अत्यधिक लकड़ी जुटानी पड़ेगी और ना ही जन संसाधन की जरूरत पड़ेगी। इससे प्रशासन को तमाम व्यवस्थाएं जुटाने के लिए मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि यह मशीन भविष्य में भी उपयोग में लाई जा सकती है।

इसके अलावा ज्ञापन में कहा गया है कि दिव्यांगजनों और बुजुर्गों को कोविड वैक्सीन लगाने के लिए दूर आना पड़ रहा है। जिससे उन्हें काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है और संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। उन्होंने उन्हें घर के आसपास ही वैक्सीन सेंटर स्थापित कर वैक्सीन लगाने व्यवस्था करने की मांग की है। बाद में उक्त समाजसेवियों ने बताया कि उनके सुझाव/प्रस्ताव पर जिलाधिकारी ने सकारात्मक आश्वासन दिया है।

Corona update : आज 6306 मरीजों ने जीती कोरोना से जंग, 2146 नए संक्रमित

Uttarakhand : पुलिस के हत्थे चढ़ा Ib का फर्जी JCO, विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी

कोरोना से जंग : नाक में डाले जायेंगे सिर्फ 04 बूंद जिंदगी के, नेजल वैक्सीन और स्प्रे पर काम शुरू, पढ़िये पूरी ख़बर…

Uttarakhand : पूर्व प्रेमिका के पति को मौत के घाट उतार महीनों बाद ड्यूटी ज्वाइन करने आ पहुंचा सिरफिरा, पीछा करते आ पहुंची पुलिस, फिर खुला यह राज….

बीबी-बच्चों के सामने विधायक के फोन पर अश्लीलता का नंगा नाच, महिला की हरकत से हुए शर्मसार! पढ़िये पूरी ख़बर….


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *