सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
बीते दिवस हुई अतिवृष्टि के दौरान यहां ग्राम धामस में सुरक्षा दीवार ढह जाने से गांव के युवा उद्यमी के खेतों में व्यापक नुकसान हुआ है। भारी मात्रा में सब्जी व अन्य फसल नष्ट हो जाने से उन्हें बड़ी आर्थिक क्षति पहुंची है।
युवा काश्तकार व उद्यमी रंजीत बिष्ट ने बताया कि वह अपनी 50 नाली भूमि में स्वरोजगार कर रहे थे। साथ ही अन्य ग्रामीणों को भी उनकी वजह से रोजगार मिला हुआ था। बंजरी पड़ी भूमि पर बहुत मेहनत से सिंचाई की व्यवस्था कर विभिन्न प्रकार की सब्जियां फूल व अनाज इत्यादि का रोजगार प्रारंभ किया। दूर—दूर क्षेत्रों से बहुत सी संस्थायें व लोग आकर सब्जियां खरीद कर ले जाते हैं।
उन्होंने 20 से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष तौर पर रोजगार भी प्रदान किया हुआ है। किंतु विगत दो दिनों से हो रही भारी वर्षा के कारण आई आपदा से 50 नाली के विशाल क्षेत्रफल में की जा रही खेती व नकदी फसलों के लिये जो सुरक्षा दीवारें थी वो क्षतिग्रस्त हो गयी है। जिससे फसलों को भारी नुकसान हुआ है।
वर्तमान में अदरक,टमाटर, शिमला मिर्च, केसर इत्यादि सब्जियां नष्ट हो चुकी हैं। जिससे बिष्ट व उनका परिवार सदमे में है। रंजीत ने बताया कि नुकसान की सूचना तुरंत क्षेत्र के संबंधित पटवारी को दे दी गयी है। साथ ही सामाजिक कार्यकर्ता विनय किरौला व आपदा अधिकारी राकेश जोशी को भी इससे अवगत करा दिया गया है। जिनके द्वारा शीघ्र ही इस संबंध में कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
इधर धर्मनिरपेक्ष युवा मंच संयोजक विनय किरौलाने बताया कि केंद्र व राज्य सरकार की स्वरोजगार योजना के तहत युवा रंजीत बिष्ट द्वारा स्वरोजगार कर बंजर भूमि को उपजाऊ करने के साथ ही ग्रामीणों को रोजगार देने जैसा महत्वपूर्ण कार्य किया किया जा रहा है। वह शासन-प्रशासन से पुमांग करते हैं कि दैवीय आपदा के तहत युवा उद्यमी का जो भी नुकसान हुआ है उसे शीघ्र अति शीघ्र मुआवजा दिया जाये।
आज उत्तराखंड 8731 मरीजों ने जीती कोरोना से जंग, 70 की मौत, 3626 नए मामले
हमारे WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈
48 घंटे की पैरोल पर बाहर आया रेप—हत्या का आरोपी गुरूमीत राम रहीम
Uttarakhand : सुप्रसिद्ध पर्यावरणविद् सुंदरलाल बहुगुणा का निधन, ऋषिकेश में ली अंतिम सांस
कौन कर रहा विधायक महेश नेगी को Black mail, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, 50 लाख मांग रहा कोई शख्स