सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिलाधिकारी विनीत कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। अधिकारी और कार्मिकों को दायित्व सौंपे गए हैं। वह अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी सफलता के साथ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब माइक्रो कंटेनमेंट जोन उपजिलाधिकारी बना सकेंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण और नियंत्रण को लेकर वह लगातार समीक्षा कर रहे हैं। प्रभावी नियंत्रण को लेकर माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं। जिन गांव और कस्बों में माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने की आवश्यकता है। वहां तहसीलदारों और उपजिलाधिकारियों को अधिकृत किया गया है। जो संबंधित क्षेत्र में संक्रमण की स्थिति के दृष्टिगत माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर सकते हैं। जिसकी सूचना जिला कार्यालय को भी उपलब्ध कराने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि पूर्व में जनपद में तीन कंटेनमेंट जोन बनाए गए थे।
जिसके आदेश उनकी ओर से निर्गत किए गए। लेकिन भविष्य में बनाए जाने वाले माइक्रो कंटेनमेंट जोन संबंधित उपजिलाधिकारी द्वारा बनाएं जाएंगे।उन्होंने कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए सभी आम जनमानस से सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन करने की अपील भी की है, ताकि हम इस महामारी को सभी के सहयोग से ही रोकने में सफल हो सकें, इसके लिए यह जरूरी है कि अपनी एवं अपनों की सुरक्षा के लिए शारीरिक दूरी बनाए रखने एवं मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग किया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।
आज उत्तराखंड 8731 मरीजों ने जीती कोरोना से जंग, 70 की मौत, 3626 नए मामले
हमारे WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈
48 घंटे की पैरोल पर बाहर आया रेप—हत्या का आरोपी गुरूमीत राम रहीम
Uttarakhand : सुप्रसिद्ध पर्यावरणविद् सुंदरलाल बहुगुणा का निधन, ऋषिकेश में ली अंतिम सांस
कौन कर रहा विधायक महेश नेगी को Black mail, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, 50 लाख मांग रहा कोई शख्स