BAGESHWER NEWS: प्रदेश सरकार ने सभी फ्रंट लाइन वर्कर्स को लगाई वैक्सीन: बिष्ट, विपक्षियों के आरोपों को नकारा
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
भाजपा जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा बृहद टीकाकरण अभियान चलाकर जनपद के सभी फ्रंट लाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगवाई जा चुकी है। जनपद बागेश्वर टीकाकरण अभियान में प्रदेश में अभी तक प्रथम स्थान में है।
पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि जनपद में प्रशासन द्वारा बनाये गए मिनी कैन्टोनमेन्ट जॉन में रह रहे कोरोना प्रभावित परिवारों तक आवश्यक खाद्य सामग्री पहुँचा दी गयी है। जब प्रदेश सरकार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीमों को सेम्पलिंग के लिए भेजा जा रहा है। सुदूरवर्ती गांवों में पार्टी के स्वयं सेवकों द्वारा कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को आवश्यक दवाइयां मास्क आदि की सुविधा मुहैय्या करवाई जा रही है। उन्होंने विपक्षी दलों पर कोरोना काल में सरकार के खिलाफ की जा रही कोरी बयानबाजी की आलोचना की है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने इस महामारी से निपटने के लिए जनपद स्तर और प्रभारी मंत्रियों की तैनाती कर स्वास्थ्य सुविधाओं की डेली मॉनिटर कर रही है। इसी का परिणाम है कि आज से डिग्री कालेज में 50 बेड के कोविड केयर सेंटर शुरू किया गया। जिसमें 15 ऑक्सीजन कसंट्रेटर लगाए गए हैं। जबकि डिग्री कालेज खेल मैदान में 200 बेड का एक और कोविड केयर सेंटर की मंजूरी दी जा चुकी है। उन्होंने कोरोना महामारी के निपटने के लिए सभी लोगों को स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन को सहयोग कर कोरोना संक्रमितों की मदद को आगे आने की भी अपील की है।
कोरोना वायरस भी एक प्राणी है, उसे भी जीने का अधिकार है – पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत
Job Alert : डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज में नियुक्तियां, 83 पदों पर भर्ती, 22 मई तक करें आवेदन