सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
कोविड कर्फ्यू और कोविड नियमों के उल्लंघन पर यहां पुलिस सख्त है। पुलिस ने दूल्हे के वाहन समेत बारात के चार वाहनों का चालान कर दिया। मौके पर ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने और मास्क नहीं पहनने पर 113 लोगों का चालान कर डाला और 13,200 रुपये का जुर्माना वसूला।
कर्फ्यू व कोरोनाकाल में जहां पुलिस लोगों के लिए काफी मददगार साबित हुई हैं, वहीं अब पुलिस नियमों का पालन सख्ती से करा रही हैं। बुधवार को बैजनाथ पुलिस ने मानक से अधिक सवारी बैठाने व शारीरिक दूरी का पालन न करने पर दूल्हे की गाड़ी समेत बारात की चार अन्य गाड़ियों का चालान काटा। इसके अलावा शारीरिक दूरी न बनाने व मास्क न पहनने पर 113 लोगों के चालान काटे और 13200 रुपए का जुर्माना वसूला। सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि नियमों का पालन न करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान वरिष्ठ उप निरीक्षक गोविंद बल्लभ भट्ट, जीवन पांडे आदि मौजूद थे।
उत्तराखंड में कहर बरपा रहा कोरोना, आज मिले 7 हजार 749 नए संक्रमित, 109 की मौत
Almora Breaking : 08 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत, 295 नए लोग संक्रमित, अब तक 94 की जा चुकी है जान
BREAKING: बागेश्वर में भी राहत नहीं, आज 115 नये कोरोना पॉजिटिव केस
Uttarakhand : कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते कैंची धाम मेला रद्द, ट्रस्ट ने लिया बड़ा फैसला