सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
सब कुछ ठीक-ठाक रहा, तो आने वाले एक महीने में जिला चिकित्सालय बागेश्वर में सीटी स्कैन मशीन लग जायेगी। फिर मरीजों को सीटी स्केन के लिए दूर शहरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। बागेश्वर के विधायक चंदन राम दास ने विधायक निधि से मशीन लगाने को धनराशि देने की घोषणा की है।
बागेश्वर विधायक चंदन राम दास ने कहा कि बागेश्वर के जिला चिकित्सालय में अतिशीघ्र सिटी स्कैन मशीन लगाई जाएगी। जिसके लिए विधायक निधि से धनराशि दी जाएगी। श्री दास ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीडी जोशी से इस संबंध में तत्काल प्रस्ताव देने के निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि कोरोना काल में जनपद में सिटी स्कैन मशीन नहीं होने से कई लोगों को समय पर उपचार नहीं मिल पाने से असामयिक मौत हो गयी थी।
जिस पर विधायक चंदन दास ने आज जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ बैठक कर सीटी स्कैन मशीन लगाने के लिए धनराशि उपलब्ध कराने की घोषणा की है। सीटी स्कैन मशीन लगने से स्थानीय लोंगों को हल्द्वानी व अल्मोड़ा के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। जिससे लोगों को समय पर उचित इलाज के साथ साथ अनावश्यक समय की बर्बादी भी नहीं होगी।
उत्तराखंड : शादी के सिर्फ दो सप्ताह बाद दुल्हन का उजड़ गया सुहाग, शिक्षक पति की कोरोना से मौत
सख्त पाबंदियों के साथ Delhi Government ने एक हफ्ते के लिए बढ़ाया Lockdown, मेट्रो सर्विस भी बंद