सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
सोमेश्वर थाने के थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट चेकिंग के दौरान कौसानी रोड स्थित ग्राम पच्चीसी में मकान मालिक भूपाल सिंह पुत्र खीम सिंह बोरा के खिलाफ पुलिस अधिनियम की धारा—83 के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए उन्हें 5000 रुपये का जुर्माना ठोका। वजह है कि मकान मालिक ने अपने मकान में मेवात हरियाणा निवासी दो लोगों को किराएदार रखा लेकिन उनका सत्यापन नहीं कराया। थानाध्यक्ष ने थाना क्षेत्र के समस्त मकान मालिकों से अपील की गई है कि किसी बाहरी व्यक्ति को पुलिस वैरीफिकेशन कराने के बाद ही अपने मकान में किराए पर रखें।
सोमेश्वर थाना हुआ सैनेटाइज: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के निर्देशानुसार पुलिस के कार्यालयों, अनुभागों व थाना—चौकियों को कोरोना संक्रमण से बचाव की दृष्टि से आए दिन सैनेटाइज किया जा रहा है। इसी क्रम में आज सोमेश्वर थाना परिसर को सैनिटाइज किया गया। थानाध्यक्ष सोमेश्वर राजेन्द्र सिंह बिष्ट ने जिला पंचायत सदस्य भूपाल सिंह से समन्वय स्थापित कर थाना परिसर, कार्यालय, सराकारी आवासों, बैरक एवं भोजनालय सैनेटाईज का किया गया। वहीं आसपास कीटनाशक का छिड़काव हुआ।
उत्तराखंड : शादी के सिर्फ दो सप्ताह बाद दुल्हन का उजड़ गया सुहाग, शिक्षक पति की कोरोना से मौत
सख्त पाबंदियों के साथ Delhi Government ने एक हफ्ते के लिए बढ़ाया Lockdown, मेट्रो सर्विस भी बंद