सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिले के लमगड़ा थानांतर्गत साथी को मारकर उसका शव जंगल में फेंकने के मामले में दो और आरोपियों को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले पर दो आरोपियों को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है।
गत 25 अप्रैल 2021 को जनपद अल्मोड़ा के थाना लमगड़ा में वादी महेश लाल पुत्र स्व.पनी राम, अल्मोड़ा द्वारा अपने भाई गिरीश लाल (34 वर्ष) पुत्र स्व. पनी राम निवासीगण कलसीमा, पोस्ट चौमू अल्मोड़ा के गुमशुदगी दर्ज की गयी थी। गुमशुदगी दर्ज होने के अगले दिन यानी 26 अप्रैल को पुलिस को सूचना मिली कि मौना से ल्वेशाल को जाने वाली सड़क के पास जंगल में शव पड़ा है। पुलिस ने मौके पर जाकर शव को कब्जे में लेकर ग्रामवासियों से शव की शिनाख्त करवाई। तो शव की शिनाख्त गुमशुदा गिरीश लाल के रूप में हुई।
Big News : आ गई रूसी दवा स्पूतनिक की पहली खेप, कंपनी का दावा है सिंगल डोज में हारेगा कोरोना
इसके बाद मृतक के भाई महेश लाल की तहरीर पर थाना लमग़ड़ा में धारा 302, 201 व 120बी के तहत अभियोग पंजीकृत हुआ। मामले की विवेचना दन्या थानाध्यक्ष उप निरीक्षक सन्तोष देवरानी के सुपुर्द की गयी। मामले में पूर्व में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इधर पुलिस ने आज दो और वांछित आरोपियों गिरीश लाल पुत्र बसंत लाल (25 वर्ष) निवासी सिमल्टी तथा नर सिंह उर्फ नारायण सिंह (54 वर्ष) निवासी सिमल्टी को गिरफ्तार कर लिया, जो स्वास्थ्य खराब होने की समस्या से अस्पताल में भर्ती थे। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के उपरान्त उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में दन्या थानाध्यक्ष सन्तोष कुमार देवरानी, एसआई सुनील गोस्वामी, कांस्टेबल गोविंद जोशी, गिरीश चन्द्र व दीप चन्द्र शामिल थे।
Big Breaking : उत्तराखंड में कहर बरपा रहा कोरोना, आज मिले 8 हजार 517 नए संक्रमित, 151 की गई जान