सीएनई रिपोर्टर
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना अब कहर बनकर टूट पड़ा है। लेटस्ट ख़बर यह आई है कि पिछले 24 घंटे में 306 लोगों ने दिल्ली में कोरोना संक्रमण से दम तोड़ा दिया है। 26 हजार से ज्यादा पॉजिटिव केस आज मिले हैं। आपको फिर याद दिला दें कि देश में कोरोना कहर ढ़ा रहा है। इसी बीच कई अस्पतालों में ऑक्सीजन और बेड्स की कमी भी देखने को मिल रही है। देश में कोरोना का नया आंकड़ा 3.14 लाख के पार पहुंच चुका है।
कोरोना वायरस देश में अब विकराल रूप ले चुका है। कोरोना मरीजों का दायरा बढ़ता जा रहा है। देश में बृहस्पतिवार को रिकॉर्ड कोरोना केस सामने आए हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में यहां पर 306 लोगों ने दम तोड़ दिया जबकि 26 हजार से ज्यादा लोग पॉजिटिव हो गए। दिल्ली में आज 26,169 नए केस सामने आए तो 19,609 मरीज ठीक हुए। दिल्ली में अब कुल 9,56,348 केस दर्ज हो चुके हैं। यह रिकार्ड हमें यदि डरा रहा है तो हमें डरना चाहिए। यदि डरे नही तो कोरोना को मजाक ही समझते रहेंगे।