Almora Breaking : हल्द्वानी जा रहे ट्रक ने स्विफ्ट डिजायर को ठोका, खाई में गिरते बाल-बल बची कार, भागने के प्रयास में धरा गया ट्रक चालक

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ायहां अल्मोड़ा—लक्ष्मेश्वर मोटर मार्ग स्थित भैरव मंदिर के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने स्विफ्ट डिजायर कार को टक्कर मार दी,​ जिससे कार खाई…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां अल्मोड़ा—लक्ष्मेश्वर मोटर मार्ग स्थित भैरव मंदिर के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने स्विफ्ट डिजायर कार को टक्कर मार दी,​ जिससे कार खाई में गिरने से बाल—बाल बची। घटना के बाद ट्रक चालक ने भागने का प्रयास किया, लेकिन कार चालक ने अन्य लोगों की मदद से उसे दबोच लिया। फिलहाल दोनों पक्षों की पुलिस चौकी में बातचीत चल रही है।

उल्लेखनीय है कि यहां लक्ष्मेश्वर स्थित भैरव मंदिर के आगे मुख्य मोटर मार्ग में एक स्विफ्ट डिजायर कार संख्या यूके 01 बी 6544 को पीछे से तेज गति से आ रहे अनियंत्रित ट्रक संख्या यूके 04 टीए/1016 ने टक्कर मार दी। जिसके बाद कार खाई में गिरने से बाल—बाल बची और सड़क किनारे बने पैराफिट के सहारे अटक गई। प्रत्यशदर्शियों के अनुसार टक्कर मारकर ट्रक चालक ने भागने का प्रयास किया। स्थानीय लोगों व कार चालक ने पीछा करके भाग रहे चालक को दबोचा। ट्रक चालक ललित नयाल पुत्र भवान नयाल ​नया गांव, नैनीताल निवासी है और कफड़खान से हल्द्वानी ट्रक लेकर जा रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल दोनों पक्ष यहां स्थानीय चौकी में बुला लिये गये हैं। समाचार लिखे जाने तक दोनों पक्षों में पुलिस की मौजूदगी में बातचीत चल रही थी।

उत्तराखंड ब्रेकिंग : देहरादून में लगा नाइट कर्फ्यू, गैरसैंण कमिश्नरी स्थगित, 1 से 12 तक स्कूल बंद

सड़क किनारे सुरक्षा पैराफिटों के अभाव से हादसों का खतरा : अमित साह ‘मोनू’
इधर भासद अमित साह ‘मोनू’ ने यहां जारी बयान में दुर्घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि सड़क के किनारे पैराफिट नही होने से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। आज यह कार गिरते—गिरते बची है। यदि यहां ऊंचे पैराफिट बना दिये जायें तो समस्या का समाधान काफी हद तक हो सकता है। उन्होंने कहा कि कई बार सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों से इस जगह पर ऊंचे पैराफिट लगाने की मांग की जा चुकी है, परन्तु विभाग इस प्रकरण में कोई रूचि नहीं ले रहा है।

उत्तराखंड कोरोना अपडेट : 748 नए मरीज, राज्य में पांच की मौत

उन्होंने कहा कि सम्बन्धित विभाग को सड़कों पर ऐसे स्थानों को चिन्हित कर सुरक्षा मानकों के अनुरूप पैराफिट स्वयं बनाने चाहिए, परन्तु इसके विपरीत सूचना देने पर भी सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही ना किया जाना गैरजिम्मेदाराना है। इधर स्थानीय लोगों ने कहा कि खानापूर्ति के नाम पर इस जगह पर लोहे की छोटी सी रैंलिग लगी है जो किसी भी वाहन को रोकने में असमर्थ है। सभासद ने कहा कि यदि सम्बन्धित विभाग के द्वारा अविलम्ब उक्त स्थान पर ऊंचे पैराफिट नहीं लगवाये गये तो स्थानीय लोगों को साथ लेकर सम्बन्धित विभाग के खिलाफ आन्दोलन किया जाएगा।

जिला अस्पताल में अल्ट्रा साउंड कक्ष के पास लगी आग, मचा हड़कंप

Almora Breaking : आज 15 की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, 11 नगर क्षेत्र से, रानीखेत S.B.I. में महिला कर्मचारी संक्रमित, बैंक एहतियातन बंद

Big Breaking : राजधानी में अगले आदेश तक सभी स्कूल-कालेज बंद, लॉकडाउन के बन रहे हालात


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *