रानीखेत को इन कटखने बंदरों के आतंक से दिलाओ निजात, आप कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

सीएनई रिपोर्टर, रानीखेतरानीखेत में बंदरों के आतंक से आम लोग खासे परेशान हैं। यह राहगीरों पर कई बार हमला कर देते हैं। साथ ही घरों…

सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत
रानीखेत में बंदरों के आतंक से आम लोग खासे परेशान हैं। यह राहगीरों पर कई बार हमला कर देते हैं। साथ ही घरों व दुकानों में घुसकर खाने—पीने की वस्तुएं ले जा रहे हैं। आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने अधिशासी अधिकारी अभिषेक आजाद को ज्ञापन देकर समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।
अतुल जोशी के नेतृत्व में छावनी परिषद रानीखेत पहुंचे आम कार्यकर्ताओं ने सौंपे गये ज्ञापन में कहा कि रानीखेत क्षेत्र में विगत कई वर्षों से बंदरो का आतंक व्याप्त है। बंदरों के द्वारा घरों व राह चलते लोगों पर हमला करना आम बात हो गई है। कई लोगों पर बंदर आक्रमण कर उन्हें घायल भी कर चुके हैं। शासन व प्रशासन से कई बार शिकायत करने के उपरांत भी वर्तमान समय तक बंदरो से छुटकारा पाने के लिए कोई सार्थक पहल नही की गई है। जिसके चलते आम लोगों में भारी रोष व्याप्त है। मिली जानकारी के अनुसार बाहर से बंदरो को लाकर यहां छोड़ा जा रहा है। जिससे इनकी संख्या में इजाफा हो गया है। बाहर से लाए गए बंदर कटखने व आक्रमक हैं। उन्होंने अधिशासी अधिकारी से अनुरोध किया कि बंदरों से छुटकारा पाने के लिए जल्द ठोस कदम उठाए जायें, जिससे आम लोगों को राहत मिल सके। ज्ञापन देने वालों में अतुल जोशी के अलावा संजीव जोशी, प्रशांत बिष्ट, ठाकुर सिंह, किशन लाल, कुंदन बोरा, चंदन देव, भोपाल सिंह आदि शामिल रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *