सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
गत वर्षों की भांति इस बार भी सालम समिति अल्मोड़ा ने दो दिनी होलिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजित किया है। यहां राम सिंह धौनी बहुउद्देशीय पुस्तकालय/वाचनालय सभागार में आज होलिकोत्सव का आगाज हुआ।
होलिकोत्सव का शुभारंभ करते हुए समिति के अध्यक्ष राजेंद्र रावत ने सभी सदस्यों व होल्यारों को होली की शुभकामना दीं और कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए होली आयोजन करने की अपील की। समिति के सदस्यों व अन्य होल्यारों ने ‘सिद्धि के दाता विघ्न विनाशक, होली खेलें गिरजापति नंदन’ नामक होली गायन कर शुरूआत की। इसके बाद अलग—अलग होली गीतों के गायन का सिलसिला चला। देर शाम तक ढोल-दमाऊ की थाप पर होल्यारों ने ‘शिव के मन माहि बसे काशी’, ‘आधे काशी में बामन बनिया’,’सीताराम को ब्याह जनकपुर जाना है’ आदि विभिन्न होलियां गाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। होली महोत्सव कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष राजेंद्र रावत, महामंत्री अमरनाथ रजवार, कोषाध्यक्ष बिशन सिंह बोरा, कार्यक्रम के संयोजक विनोद जोशी, गोपाल सिंह मेहरा, जगमोहन फर्त्याल, उमेश भट्ट के अलावा समिति के वरिष्ठ सदस्य होल्यार विपिन चंद्र जोशी, पूर्व तहसीलदार लोकमणि भट्ट, प्रदीप बिष्ट, राजू पांडे, देवेंद्र जोशी, सुंदर सिंह, मदन सिंह बिष्ट, शेर सिंह, यतींद्र पांडे, एड. जीएल वर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे।
ALMORA NEWS: सालम समिति के दो दिनी होली महोत्सव का आगाज, शुरूआत में ही होली गायन ने किया मंत्रमुग्ध
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ागत वर्षों की भांति इस बार भी सालम समिति अल्मोड़ा ने दो दिनी होलिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजित किया है। यहां राम सिंह धौनी…