नालागढ़ में बढ़ रहे कोविड-19 के मामलों को लेकर प्रशासन ने दिखाई सख्ती
नालागढ़। हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के लगातार मामले बढ़ने शुरू हो चुके हैं जिसको लेकर प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ में भी प्रशासन ने सख्ती कर दी है इसी के चलते नालागढ़ के एसडीएम महेंद्र पाल गुर्जर द्वारा कोविड-19 के बढ़ रहे मामलों को लेकर नालागढ़ शहर का दौरा किया गया दौरे के दौरान जहां प्रशासन की टीम द्वारा लोगों को कोविड-19 के नियमों के प्रति जागरूक किया गया वहीं एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर ने कोविड-19 के नियमों की पालना न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।
इस बारे में मीडिया से बातचीत करते हुए एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुज्जर ने कहा कि कोविड-19 को लेकर प्रशासन सकता है और क्षेत्र में बढ़ रहे मामलों को लेकर प्रशासन द्वारा एक बाजार में जागरूकता रैली निकाली गई है और रैली के दौरान जो भी दुकानदार भी बिना मास्क से पाया गया उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है उन्होंने कहा कि अगर कोई भी दुकानदार बिना मास्क से दुकान में बैठा दिखाई दिया तो उसकी दुकान आगामी 3 दिनों के लिए बंद कर दी जाएगी उन्होंने शहरवासियों से कोविड-19 के नियमों की पालना की अपील करते हुए कहा है कि कोविड-19 से बचने के लिए मास्क का प्रयोग करें और 2 गज की दूरी की पालना करें उन्होंने निर्देश जारी करते हुए कहा कि अगर कोई भी दुकानदार बिना मास्क से पाया गया तो उसकी दुकान 12 से 48 घंटे के लिए बंद करवा दी जाएगी।