हल्द्वानी ब्रेकिंग : हरदा ने एक वाक्य में ही निपटा दिए प्रदेश प्रभारी व सह प्रभारी

हल्द्वानी। ये अपने हरदा भी रहस्यमयी बातें करने के लिए जाने पहचाने जाते हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं, प्रतिद्वंद्वियों के अलावा अपनी ही…

हल्द्वानी। ये अपने हरदा भी रहस्यमयी बातें करने के लिए जाने पहचाने जाते हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं, प्रतिद्वंद्वियों के अलावा अपनी ही पार्टी पर भी बेलाग कमेंट करने में महारथ हासिल है हरदा को। कल ही दोबारा से मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने की मांग को नया जीवन देते हुए पोट किया था, लोगों का समर्थन मिला तो हौसला और बढ़ गया। आज सुबह पहले उपनल के माध्यम से लगे कम्रचारियों को निकाले जाने की खबर पर पर सख्त टिप्पणी करके सरकार को चेताया था और अब अपनी ही पार्टी पर प्यार प्यार से ऐसा कमेंट किया है कि पार्टी के वरिष्ठ नेता न तो वाह वाह कर पा रहे हैं और न ही कुछ कह पा रहे हैं। और हरदा हुर्रे हुर्रे कर रहे हैं।

उत्तराखंड : तीरथ के आते ही मेहरबान से वापस लिया गया महानिदेशक सूचना का पद

दरअसल कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव सह प्रभारी इन दिनों पहाड़ों में जन संपर्क अभियान पर निकले हुए हैं। उन्होंने राजेश धर्माणी के साथ लोगों के जन संपर्क किया। ऐसे में बैठक की फोटोज लगा कर हरदा ने देवेंद्र और राजेश के प्रयास की मुक्त कंठ से सराहना की। उन्होंने लिखा वाह मजा आ गया। सुरेश बिष्ट की बाखली में ठेठ उत्तराखंडी के अंदाज में यह बातचीत, कांग्रेस को गांव गांव तक ले जाने में मदद करेगी।

लेकिन इसके बाद हरदा ने जो वाक्य लिखा उसे पढ़कर देवेंद्र और धर्माणी बगलें झांकने का मजबूर हो जाएगे। हरदा ने लिखा ‘काश कुछ पहले आ गये होते तो रास्ता और आसान हो होता।’
इसके कहते हैं हरदा पछाड़। क्या समझे…


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *