नालागढ़। हिमाचल के औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के तहत ढाणा गांव में एक 32 बर्षीय युवक द्वारा सुसाइड कर कर लिया। बताया जा रहा है कि मृतक युवक बीते 2 दिन से अपने ही कमरे में बंद था। वीरवार को साथ के किराएदार ने जब युवक को आवाज लगाई तो कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर उसने कमरे की खिड़की से झाँका तो टीवी चल रहा था। और कमरे में लाइट जल रही थी। इस बारे में किराएदार ने मकान मालिक को सूचित किया और मकान मालिक द्वारा पुलिस को सूचित करने के बाद जब दरवाजा खोला तो कमरे के अंदर युवक का शव पंखे से लटका मिला। इस बारे में पुलिस द्वारा मृतक के परिवार वालों को सूचित किया गया और परिवार वाले बीती रात करीब 2 बजे मौके पर पहुंचे। परिजनों के सामने शव को नीचे उतारा गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ के सिविल अस्पताल में भेजा। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी जांच शुरू कर दी है । आज मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही असल कारण सामने आएंगे।
आपको बता दें कि मृतक की पहचान हमीरपुर निवासी पवन कुमार के रूप में हुई है जो कि बीते 10 सालों से नालागढ़ के ढाणा में एक किराए के मकान में रहता था और ढाणा में ही एक निजी कंपनी में काम करता था। मृतक युवक बीते 2 दिन से अपने ही कमरे में बंद था। फिलहाल मृत्यु के कारणों का तो पता नहीं लग पाया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही असल कारणों का खुलासा हो पाएगा पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
नालागढ़ ब्रेकिंग : ढाणा में हमीरपुर के 32 वर्षीय युवक ने किया सुसाइड पंखे से लटककर दी जान
नालागढ़। हिमाचल के औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के तहत ढाणा गांव में एक 32 बर्षीय युवक द्वारा सुसाइड कर कर लिया। बताया जा रहा है कि…