लालकुआं। देश में बेतहाशा बढ़ रही महंगाई के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ में प्रदर्शन किया। उन्होंने कांग्रेस कार्यालय से रेलवे स्टेशन तक प्रदेश सरकार के खिलाफ पदयात्रा निकाली। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इससे पहले हुई सभा में वक्ताओं ने मोदी सरकार पर तानाशाहीपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया।
इस दौरान नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सरदार गुरदीप सिंह ने कहा कि देश के किसान प्रधानमंत्री के तानाशाही रवैये से त्रस्त है मोदी सरकार किसानों का उत्पीड़न कर रही है वहीं गैस, पेट्रोल और डीजल के दामों में सरकार लगातार बढ़ोतरी कर रह रही है।
वहीं वरिष्ठ नेता हरेन्द्र सिंह बोरा ने कहा कि पेट्रोल और डीजल के दाम शीर्ष स्तर पर पहुंच गए हैं बढ़ती महंगाई से जनता परेशान है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जनभावनाओं को लगातार कुचलने का काम कर रही है उन्होंने सरकार से बढ़े दामों को वापस लेने की मांग की है।