Himachal

बद्दी : व्यापार मंड़ल के प्रतिनिधियों व दुकानदारों के साथ सुरक्षा को लेकर जिला पुलिस बद्दी की बैठक

बद्दी। कार्यालय पुलिस अधीक्षक बद्दी में नवदीप सिंह, उप पुलिस अधीक्षक बद्दी एवं राज कुमार, उप पुलिस अधीक्षक नालागढ़, पुलिस जिला बद्दी की अध्यक्षता में बीबीएन क्षेत्र की व्यापार मंड़ल के प्रतिनिधियों, मोबाईल फोन, करियाना, कपडों की दुकानों के मालिकों तथा ज्वैलर्स व अन्य के साथ बैठक की गई। बैठक में भाग लेने आए व्यापार मंड़ल के प्रतिनिधियों, मोबाईल फोन, करियाना, कपडों की दुकानों के मालिकों व ज्वैलर्स का स्वागत किया तथा हर एक से रूबरू हुए और कहा कि आज के समय में व्यपार मंड़ल व दुकानदारों/दुकानों की सुरक्षा एक अहम मुद्दा है जिसमें की दुकानों में चोरी, लूट, सेंधमारी तथा दुकानदारों के साथ छीनाछपटी आदि गम्भीर समस्याएं है। इसलिए पुलिस के साथ साथ दुकानदारों का भी कर्तव्य बनता है कि दुकानों में सुरक्षा का पूर्ण प्रबन्ध करें। जो व्यापार मंड़ल व दुकानदारों/दुकानों की सुरक्षा से सम्बन्धित उपरोक्त समस्याओं को मद्दे नजर रखते हुए बैठक का आयोजन किया गया तथा बैठक में कुछ अन्य मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया।

दुकानों में अच्छी गुणवत्ता के सीसीटीवी कैमरे लगाने बारे जिनका फोक्स दूकान में आने जाने वाले व्यक्तियों व दुकान के बाहर हो रही गतिविधियों पर भी हो ताकि अपराधिक गतिविधियों को कम की किया जा सके और अपराधिक गतिविधी होने की स्तिथि में अपराधियों को पकडने में भी मदद मिल सके।

दुकानों एंटी थेफ्ट/अलार्म लोक लगाने बारे विचार विमर्श किया गया, जो की किसी भी असामाजिक तत्व द्वारा लोक के साथ शेडखानी करने पर अलार्म दे और पुलिस को उसके मालिक द्वारा समय पर सूचना मिल सके।

इसके अलावा 10 से 15 दूकानदारों के द्वारा छोटे-छोटे समूह बनाकर सुरक्षा हेतु मिलकर सिक्यूरिटी गार्ड रखने बारे बतलाया गया ताकि चोरी/लूट आदि की वारदातों को होने से बचाया जा सके तथा रात के समय में दुकानों की अच्छे से निगरानी की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती