जनता की बहुप्रतीक्षित मांग हुई पूरी, शासन ने सीएचसी सुयालबाड़ी को उपलब्ध कराई 108 एम्बुलेंस

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी आखिरकार क्षेत्र की जनता की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी करते हुए शासन ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुयालबाड़ी को 108 एम्बुलेंस उपलब्ध करा दी…

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी

आखिरकार क्षेत्र की जनता की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी करते हुए शासन ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुयालबाड़ी को 108 एम्बुलेंस उपलब्ध करा दी है। जिससे अब तीन विकासखंडों के हजारों लोग लाभान्वित होंगे। खास तौर पर इमरजेंसी सेवाओं के दौरान काफी राहत मिलेगी।
सीएचसी सुयालबाड़ी में ​प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. सत्यवीर व मंडल प्रभारी भाजपा व पूर्व जिला पंचायत सदस्य रमेश सुयाल की मौजूदगी में हुए एक कार्यक्रम में नव प्राप्त 108 एम्बुलेंस का पूजन करते हुए मंगलकामना की गई। श्री सुयाल ने फीता काट कर एम्बुलेंस का शुभारम्भ किया। तमाम वक्ताओं ने इसके लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के अलावा विधायक संजीव आर्या व भाजपा के क्षेत्रीय मंडल प्रभारी रमेश सुयाल के प्रयासों की भरपूर सराहना की। उन्होंने इसके लिए प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. सत्यवीर का भी आभार जताया। अपने संबोधन में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. सत्यवीर ने कहा कि 108 आने से क्षेत्र के लोगों को काफी राहत मिलेगी। खास तौर पर अब गर्भवती महिलाओं व अन्य बीमारों को बेहतर उपचार के लिए इधर—उधर भेजा जा सकता है। ज्ञात रहे कि सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र सुयाबाड़ी से विकासखंड रामगढ़, हवालबाग व ताड़ीखेत के कई ग्रामीण उपचार हेतु आते हैं। यह चिकित्सालय एनएच के करीब है, जहां अकसर कई दुर्घटनाएं घटित होती रहती हैं। विपरीत स्थितियों में एम्बुलेंस से बहुत लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि यह अस्पताल 24 घंटे मरीजों के लिए खुल रहता है, जहां इमरजेंसी सेवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। अस्पताल में क्षेत्र के करीब 50 गांव के लोग लाभान्वित होते हैं। इधर एम्बुलेंस आने से क्षेत्र के लोगों में उत्साह बना हुआ है। कार्यक्रम में मंडल प्रभारी भाजपा रमेश सुयाल, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. सत्यवीर सिंह, नर्सिंग स्टॉफ कमलेश चनियाल, पूनम फर्तयाल, सीमा सहित आशा कार्यकर्ति मौजूद रहीं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *