Udham Singh NagarUttarakhand
सितारगंज : होटल स्वामी ने रोडवेज की दीवार काटकर बनाया रास्ता, आरएम ने कराया बंद
नारायण सिंह रावत
सितारगंज। रोडवेज की दीवार काटकर होटल स्वामी ने दुकान पर आने का रास्ता बना लिया। इसकी जानकारी पर पहुंचे रोडवेज के आरएम ने रास्ता बंद करा दिया। इस दौरान होटल स्वामी से रोडवेज के एआरएम से नोकझोंक भी हुई। मीना बाजार स्थित बस अड्डा बीते दिसंबर में रोडवेज को हस्तांतरित किया गया था। इसी बीच 24 जानवरी को रोडवेज के समीप होटल चलाने वाले एक व्यक्ति ने रोडवेज की बाउंड्री काटकर दुकान तक जाने का रास्ता बना लिया। इस पर रोडवेज प्रबंधन की ओर से पुलिस को तहरीर भी दी गई। बुधवार को रोडवेज के एआरएम केएस राणा पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद रास्ता बंद करा दिया गया। इस दौरान होटल स्वामी ने आरएम से नोकझोंक भी की।