सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
बीमारी व अन्य आर्थिक कारणों से पहाड़ों से दिल्ली जैसे महानगरों में जाने वाले लोगों की हर स्तर पर मदद करने वाले मूल रूप से अल्मोड़ा निवासी सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश कांडपाल का निधन हो गया है।
गत सांय 6:30 बजे नई दिल्ली स्थित अपने निवास स्थान हौजखास में उन्होंने अंतिम सांस ली। वे 93 वर्ष के थे और लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनके निधन से राजनैतिक व सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगों ने दुःख व्यक्त किया है। मूल रूप से अल्मोड़ा जनपद के स्याल्दे विकासखंड निवासी कांडपाल जाने —माने अधिवक्ता होने के साथ ही समाज सेवा में भी तत्पर रहते थे। पहाड़ से ईलाज के दिल्ली जाने वाले बीमार लोगों को वह अपने स्तर से सहयोग प्रदान किया करते थे। खासकर दिल्ली एम्स में उत्तराखंड से जाने वाले बीमार लोगो को वह नि:स्वार्थ भाव से इलाज करवाने में अपनी मदद देते थे। इनकी पत्नी पूर्व में परिवार एवं स्वास्थ्य कल्याण विभाग में प्रमुख सचिव रह चुकी हैं। श्री कांडपाल के निधन पर बीजेपी नेता व पूर्व दर्जा राज्यमंत्री नरेंद्र रौतेला, जिला व्यापार संघ रानीखेत के अध्यक्ष मोहन नेगी, जल संसाधन सलाहकार समिति के अध्यक्ष रिपु दमन समेत तमाम सामाजिक व राजनैतिक क्षेत्र से जुड़े लोगों ने दु:ख जताया है।