हल्द्वानी। एसएसपी प्रीती प्रियदर्शनी ने पांच उप निरीक्षकों के स्थानांतरण कर दिए हैं। इनमें से कुछ चौकी व थाना प्रभारी थे। भीमताल थाने के प्रभारी कैलाश चंद्र जोशी फौरेंसिक टीम हल्द्वानी का प्रभारी बनाया गया है। उनके स्थान पर भवाली थाने के एसआई रमेश सिंह बोहरा को थानाध्यक्ष भीमताल बनाकर भेजा गया है। फौरेंसिक टीम से प्रभारी नन्दन सिंह रावत को प्रभारी चौकी मंगलपड़ाव बनाकर भेजा गया है। कैलाश सिंह नेगी चौकी प्रभारी मंगलपड़ाव से वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रथम हल्द्वानी कोतवाली भेजा गया है। उपनिरीक्षक प्रकाश सिंह मेहरा एसएसआई द्वितीय बनाकर कोतवाली हल्द्वानी से वरिष्ठ उपनिरीक्षक भवाली बनाकर भेजा गया है।