AlmoraUttarakhand
Almora Breaking News: एसएसबी जवान को कार ने टक्कर मारी, गंभीर रूप से घायल, हायर सेंटर रेफर
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अल्मोड़ा में ढूंगाधारा स्थित आयकर भवन के पास एक कार ने बाइक सवार एसएसबी जवान को टक्कर मार दी। जिसे गंभीर हालत में एसएसबी जवान को यहां जिला अस्पताल में लाया गया। मगर प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर चोटों को देखते हुए जवान को हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक ढूंगाधारा स्थित आयकर भवन के समीप एसएसबी जवान महेश कुमार (31 वर्ष) अपनी बाइक से गुजर रहे थे। इसी बीच कार संख्या एचआर 26 ईजी 0024 ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे जवान बाइक समेत धड़ाम से गिर पड़ा। इसी बीच राहगीरों की मदद से घायल को जिला अस्पताल लाया गया। जहां डा. सौरभ जोशी ने उसे प्राथमिक उपचार दिया और गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है।