सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां पांडेखोला स्थित पेट्रोल पंप के निकट जंगल में आज शाम आग धधक पड़ी। आग के आवासीय क्षेत्र की ओर बढ़ने से हड़कंप सा मच गया। आनन-फानन में अल्मोड़ा फायर सर्विस को इत्तला की गई। जिस जगह आग लगी थी, उससे कुछ ही दूर पर पेट्रोल पंप है।
सूचना मिलते ही फायर सर्विस की यूनिट मय वाहन व साजो सामान के साथ कुछ ही देर में मौके पर पहुंच गई। फायर यूनिट ने मौके पर जाकर देखा कि आग लगभग 400 मीटर क्षेत्रफल में फैली हुई है। देखते ही देखते बिना देर किए फायर यूनिट ने तत्काल झाड़ियों से पीटा और फायर लाइन काटी। साथ ही सड़क से अग्निशमन वाहन से पंपिंग कर मॉनिटर ब्रांच हौजरील से आग पूर्णतया बुझाई। जिससे आग आवासीय क्षेत्र तक पहुंचने से बच गई। फायर सर्विस की टीम में एलएफएम हरनाम सिंह राणा व कुंवर सिंह राणा, डीवीआर उमेश सिंह दानू, मुकेश सिंह, धीरज सिंह, एफएम धीरेंद्र सिंह शामिल रहे। इस दौरान कई आसपास के लोग भी जमा हुए।