लालकुआं। बीते 16 जनवरी से कोरोना के खात्मे के लिए शुरू हुई वैक्सीनेशन ड्राइव का कार्य प्रदेश में तेजी से किया जा रहा है। इसी के चलते अब विधानसभा क्षेत्र लालकुआ में दूसरे चरण में फ्रंटलाइन वॉरियर्स को वैक्सीन लगाने की तैयारी की जा रही है।
यहां अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में उप जिला अधिकारी रिचा सिंह ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में पहले चरण का वैक्सीनेशन सफलतापूर्वक रहा जिसके चलते अब दूसरे चरण का वैक्सीनेशन कार्य शुरू किया जाना है ।
उन्होंने बताया कि इसके लिए दो बूथों का चयन किया है जिसमें फ्रटलाईन वर्कर्स को वैक्सीन लगेगी।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र के आईटीबीपी स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआ में फ्रंटलाइन वर्कर्स का वैक्सीनेशन होगा जिसके प्रशासन द्वारा इंतजाम किए जा रहे हैं।
लालकुआं न्यूज : क्षेत्र में फ्रंटलाईन वर्कर्स के वैक्सीनेशन की तैयारियां जोरों पर
लालकुआं। बीते 16 जनवरी से कोरोना के खात्मे के लिए शुरू हुई वैक्सीनेशन ड्राइव का कार्य प्रदेश में तेजी से किया जा रहा है। इसी…